COMPUTER GENERAL INFORMATION(मॉनिटर्स )

 

मॉनिटर्स

मॉनिटर कंप्यूटर हार्डवेयर का वो डिवाइस है जो लगातार आपको आपका डाटा तथा कंप्यूटर द्वारा की हुई गणना को दिखाता है। ये एक टेलीविज़न की तरह दिखाई देता है और ये आपको आपकी विडियो, आपकी फोटो और आपके डॉक्यूमेंट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। मॉनिटर एक पोर्ट के जरिये कंप्यूटर मदरबोर्ड से जुड़ा होता है ताकि ये कंप्यूटर मदरबोर्ड से जानकारी ले सके। इसे पर्सनल कंप्यूटर का अभिन्न भाग माना जाता है क्योंकि सभी आउटपुट को प्रदर्शित करने में इसका ही उपयोग होता है । सरल भाषा में कहा जा सकता है की इसके बिना कंप्यूटर अधुरा है। कंप्यूटर प्रोसेसर कंप्यूटर को दी गई जानकारी को प्रोसेस करने के बाद उसे मॉनिटर पर ही दिखाता है।
मॉनिटर करने के लिए इस्तेमाल किया देखने के लिए स्क्रीन के तीन प्रकार होते हैं.
1. कैथोड रे टयूब (सीआरटी)
2. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी)
3. प्लाज्मा



Post a Comment

Previous Post Next Post