Computer system 🖥

                  Computer System


*  computer system :-  computer system दो चीजों से मिलकर बना होता है
 1. Hardware , 2. Software .

COMPUTER SYSTEM




1. Hardware :-  Hardware के भी काफी type (प्रकार) होता है 1. Cpu 2.input 3.output 4. Memory

* इसी प्रकार से cpu का भी ओर दो प्रकार होते है । (a) Alu (b) cu
(a) Alu :- Arithmetic logic unit
(b) cu  :-  content unit

2. Software  :- software के दो part होते है  :-   (a) application software  (b) system software
* Computer system का पहला topic है Hardware इसे के बारे आज हम पढेंगे।

1. Hardware :-  ( physical part of computer ) जो भी हमारे software से जुड़ा हो , software से connect हो के चलता हो , उसे हम hardware कहते  है ।
जिन्हे हम छू सकते है , देख सकते है ।  उसे हमलोग hardware कहते है या hardware के नाम से जाना जाता है ।

● Hardware के जो पहला प्रकार है वह है  :-  1..cpu ( central processing unit ) central processing unit जो  होता  है  वह 🖥  computer का दिमाग यानि  brain of computer  यह पर सारे महत्वपूर्ण functions run कराता है cpu को हम processor और micro processor के नाम से भी जानते हैं इसके अलावा मदरबोर्ड के नाम से भी जानते हैं

* यदि हम cpu की बात करें तो जो रियल में cpu होता है उसे आपने देखा ही नहीं जो रियल में cpu  होता है वह होता है motherboard में लगा होता है जो बहुत ही छोटा होता है

1..cpu के भी दो बार होते हैं
( a)Alu :- Arithmetic logic unit
( b) cu  :- control unit

(a) Alu :- Arithmetic का मतलब होता है mathematic ( +, - , × , ÷) इसका मुख्य काम होता है (selecting , comparing, marging the data) . किसी भी चीज को सेलेक्ट करना उसको compar  करना या फिर उसको जोड़ना यह सभी काम alu करता है
* computer का main मतलब  ही होता है
calculation .
    :- जितने भी आपके calculation होते हैं वह Alu  मे  ही पाए जाते हैं ।
( b )cu :-  जो हमारा cu है  ,  यह बस कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करने का काम करता है बागी  alu तो कैलकुलेशन करने का काम करता है । यही होता है हमारा cpu  का काम ।

Hardware के जो दूसरा प्रकार है वह है
Input :- हमारे जो कंप्यूटर होता है without input के कोई काम नहीं करता , हमें गाना सुनना है तो हम Input ( keyboard, mouse) देंगे तभी हमें कंप्यूटर गाना (displays मे show ) लाकर देगा ।

* Input मैं कुछ चीज आएंगे जैसे :- keyboard, mouse ,  web camera ,  microphone scanner etc.
    Input में सबसे पहले आते हैं keyboard
  • keyboard :-  किसी भी alphanumeric data को , किसी भी symbal को अगर हम कंप्यूटर मैं इनपुट करता है तो हम कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करते हैं normal  कीबोर्ड में 104 - 105 key  होती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post